Congress gives support on one hand and makes a big mistake on the other: MP Brijbhushan Sharan Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:51 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

कांग्रेस एक तरफ समर्थन देती है और दूसरी तरफ बड़ी गलती करती है : सांसद बृजभूषण शरण सिंह

khaskhabar.com: गुरुवार, 08 मई 2025 4:41 PM (IST)
कांग्रेस एक तरफ समर्थन देती है और दूसरी तरफ बड़ी गलती करती है : सांसद बृजभूषण शरण सिंह
अयोध्या/कोलकाता । ऑपरेशन 'सिंदूर' के नाम पर उठाए गए सवाल पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक तरफ तो समर्थन देते हैं तो दूसरी तरफ बड़ी गलती करते है। उन्‍होंने कहा कि सिंदूर हनुमान जी का चोला है, हनुमान जी का स्वरूप है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता उदित राज के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान पर कहा कि सिंदूर से हमारे देश की माताओं और बहनों का भावनात्मक संबंध है। इसलिए सिंदूर नाम पूरे देश के लोगों को बहुत पसंद है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह नाम चुना है जो कि सार्थक है और आज के समय में इससे अच्छा नाम हो ही नहीं सकता।
उन्‍होंने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन को महिलाओं ने लीड किया। जिसमें एक मुस्लिम महिला हैं जिनके धर्म और मजहब में कहा गया है अगर मुस्लिम महिला किसी को मारती है तो उसको जन्नत नहीं मिलता। ऑपरेशन सिंदूर महिलाओं के नेतृत्व में किया गया।
वहीं कोलकाता में भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के बयानबाजी को मूर्खतापूर्ण बताया है। उन्‍होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने हमारे 26 लोगों को जिस तरह से मार दिया गया, उसका करारा जवाब ही ऑपरेशन सिंदूर है। मुंबई में हुए 26/11 जैसे हमले का कांग्रेस सरकार ने बदला नहीं लिया। आज जो इस पर सवाल उठा रहे है वो चाहते है कि ये सरकार भी जवाहर लाल नेहरू और मनमोहन सरकार की तरह दुर्बल बनी रहे।
उन्‍होंने कहा कि हम लोग दुर्बल भारत नहीं हैं। यह मोदी का भारत है। शक्तिशाली भारत है। अब हम घर में घुसकर बदला लेते हैं। 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया है। इसका बदला प्रधानमंत्री मोदी ने ले लिया है।
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर ऐतराज जताया है। उदित राज ने कहा कि बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि सिंदूर एक खास धर्म से जुड़ा है और अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता।
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement