CM Amarinder Singh inaugurates 7 projects worth Rs. 150.85 crores Slide 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:10 am
Location
Advertisement

CM अमरिंदर सिंह की ओर से 150.85 करोड़ रुपये के 7 प्रोजैक्टों की शुरुआत

khaskhabar.com : सोमवार, 04 मार्च 2019 9:27 PM (IST)
CM अमरिंदर सिंह की ओर से 150.85 करोड़ रुपये के 7 प्रोजैक्टों की शुरुआत
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की तरफ से उठाए कदमों की बात करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि इसके अंतर्गत स्थानीय सरकारी कालेज में 2.42 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइब्रेरी और 4.19 करोड़ रुपये की लागत से लड़कियों का हास्टल बनाया जाएगा। नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने बाबत किए जा रहे प्रयासों संबंधी उन्होंने कहा कि अब तक 6.2 लाख नौजवानों को सरकार की घर -घर रोजगार और कारोबार योजना के अंतर्गत अलग -अलग क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है।
कम्यूनिटी सैंटर का नींव पत्थर रखते उन्होंने कहा कि 6.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सैंटर के लिए 3 करोड़ रुपये सरकार की तरफ से शुरु किए गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम में से दिए जाएंगे। इसी तरह 5.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फूड स्ट्रीट के बारे में बात करते उन्होंने कहा कि फूड स्ट्रीट क्षेत्र के विकास में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पटियाला और बठिंडा में भी फूड स्ट्रीट स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो कि बाद में बाकी शहरों में भी स्थापित की जाएगी।
इस मौके पर बोलते हुए लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने भरोसा दिया कि मुख्य मंत्री की तरफ से आज शुरु किए गए प्रोजैक्टों को उनके विभाग की तरफ से पूरे पारदर्शी ढंग के साथ निश्चित समय में मुकम्मल करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने होशियारपुर को कैंसर अस्पताल देने के लिए मुख्य मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करते कहा कि यह अस्पताल अकेले होशियारपुर या दोआबा क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश आदि के लोगों के लिए भी कैंसर का इलाज मुहैया करवाएगा। शहर में बनने वाले आर.ओ.बी. संबंधी उन्होंने कहा कि इससे लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है और आज रखे 7 प्रोजैक्टों के मुकम्मल होने पर क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

उन्होंने मुख्य मंत्री से मांग की कि शहर में बन रहे नए कोर्ट कांप्लैक्स में चेंबर बनाने के लिए अपेक्षित अनुदान की वकीलों की ओर से रखी मांग पर हमदर्दी से विचार किया जाए। उद्योग मंत्री की तरफ से रखी वकीलों की मांग संबंधी मुख्य मंत्री ने कहा कि सरकारी नीति के अंतर्गत जमीन ही मुहैया करवाई जा सकती है। उन्होंने वकीलों को कहा कि वह 5 सदस्यीय कमेटी बना कर विस्तृत खाका सरकार को दें। उन्होंने भरोसा दिया कि वह अपने अख्तियारी फंड में से जरुर योगदान डालेंगे। इस मौके पर मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, विधायक संगत सिंह गिलजियां, पवन आदिया, डा. राज कुमार चब्बेवाल, अरुण डोगरा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी, पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के अलावा मुख्य मंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया, एस.एस.पी. जे. एलनचेलियन आदि उपस्थित थे। यूथ कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली और जिला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नन्दा भी मौजूद थे।

3/3
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement