Bundelkhand: Jamia Arabiya Madrasa Case against Hiding Deposits-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 12:28 pm
Location

बुंदेलखंड : जामिया अरबिया मदरसे के खिलाफ जमातियों को छिपाने का मुकदमा

khaskhabar.com: सोमवार, 06 अप्रैल 2020 8:16 PM (IST)
बुंदेलखंड : जामिया अरबिया मदरसे के खिलाफ जमातियों को छिपाने का मुकदमा
बांदा। देश और विदेश में इस्लामिक तालीम के लिए चर्चित उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के हथौरा के जामिया अरबिया मदरसा प्रबंधन के खिलाफ दिल्ली मरकज से लौटे जमातियों को छिपाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने सोमवार को बताया, "मदरसा प्रबंधक और मरकज से लौटे महाराष्ट्र, आंध्रा के कई छात्रों के खिलाफ जमातियों को छिपाने और इसकी सूचना प्रशासन को न देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।"

उन्होंने बताया, "हथौरा मदरसे में जिला प्रशासन ने 31 मार्च की शाम से ही आवाजाही की पूरी तरह बंद कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। यहां मौजूद 600 से अधिक छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है।"
कुमार ने बताया, "हथौरा मदरसे के अलावा बिसंडा थाने के शिव गांव के चार जमातियों पर भी दिल्ली मरकज से लौटने की जानकारी छिपाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।"
उन्होंने बताया, "बांदा जिले में अब तक 32 जमातियों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें 16 की रिपोर्ट आई है और शेष के नमूने अभी लखनऊ से नहीं आये हैं। इनमें से दो जमाती कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।"
-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement