बसपा प्रमुख मायावती ने सेना के पराक्रम पर राजनीति को बताया शर्मनाक

मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित है।" उन्होंने कहा कि सेना का यह पराक्रम पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और इस पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी करना अनुचित है।
उन्होंने आगे कहा, "इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निंदनीय है।" मायावती ने दोनों दलों के नेताओं के बयानों को सेना के मनोबल को गिराने वाला बताया और कहा कि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं।
मायावती ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सेना के पराक्रम पर राजनीति न करें और देश की एकता को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सेना देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करती है और उनके पराक्रम का सम्मान किया जाना चाहिए।
मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा और सपा के कुछ नेताओं ने "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर विवादास्पद बयान दिए हैं। इन बयानों को लेकर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। मायावती ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी सेना के पराक्रम पर किसी भी प्रकार की राजनीति का समर्थन नहीं करती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लखनऊ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
