BSF recovered arms and crores of heroin sent from Pakistan on the border-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 11:28 pm
Location

बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और करोड़ों की हेरोइन बरामद की

khaskhabar.com: मंगलवार, 28 मार्च 2023 11:49 AM (IST)
बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और करोड़ों की हेरोइन बरामद की
जलालाबाद । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने पंजाब के जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और गोलियां बरामद की है। इसके अलावा दो पैकेट में करोड़ों की हेरोइन भी जब्त की गई है। बीएसएफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी। बीएसएफ ने बताया कि मंगलवार को एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने बीओपी एनएस वाला, सेक्टर अबोहर, जलालाबाद में एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने 1 पिस्तौल (30 एमएम कैलिबर), एक मैगजीन, 8 कारतूस और 2 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है।


जानकारी के मुताबिक ये हथियार और जब्त की गई हेरोइन पाकिस्तान से भारत में भेजी गई है।

फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement