Advertisement
भिवानी : टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिन का निक्षय शिविर शुरू, मोबाइल वैन रवाना
इन मोबाइल वैन में एडवांस्ड AI X-Ray सुविधा और अन्य आवश्यक उपकरण मौजूद हैं, जो टीबी के रोगियों की त्वरित जांच और इलाज में मदद करेंगे। डॉ. शांडिल्य ने बताया कि अब टीबी मरीजों को वित्तीय सहायता राशि भी बढ़ाई गई है, जो पहले 500 रुपए थी, अब 1 नवंबर से इसे बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही मरीजों को न्यूट्रिशन किट भी प्रदान की जा रही है ताकि उनकी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुमन ने बताया कि टीबी के लक्षण जैसे दो हफ्ते से अधिक खांसी, बलगम, रात में बुखार और सोते समय पसीना आना—ये लक्षण शरीर के लगभग सभी अंगों को प्रभावित कर सकते हैं। भिवानी के सभी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर टीबी की जांच के लिए 23 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, और जिन मरीजों को इन केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई होती है, उनके लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी दी जा रही है।
इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक टीबी के खिलाफ सभी सुविधाएं पहुंचाना और 2025 तक टीबी मुक्त भारत की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भिवानी
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement