Advertisement
बांदा नाव त्रासदी : योगी ने पीड़ितों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा नाव हादसे के पीड़ितों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने दो मंत्रियों राकेश सचान और रामकेश निषाद को मौके पर पहुंचने और बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने कहा कि अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 17 लोग अभी भी लापता हैं।
बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि यमुना नदी पर नाव करीब 35 यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी तेज हवाओं के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
चार शवों को बाहर निकाल लिया गया है और नाविक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लापता लोगों का पता चलने तक बचाव अभियान जारी रहेगा।
--आईएएनएस
जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने कहा कि अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 17 लोग अभी भी लापता हैं।
बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि यमुना नदी पर नाव करीब 35 यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी तेज हवाओं के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
चार शवों को बाहर निकाल लिया गया है और नाविक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लापता लोगों का पता चलने तक बचाव अभियान जारी रहेगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांदा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
