arrived Opposition leaders at the disabled encompass, whipped to government -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 1:03 pm
Location

विकलांगों के धरने में पहुंचे विपक्षी दलों के नेता, सरकार को कोसा

khaskhabar.com: शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 7:33 PM (IST)
विकलांगों के धरने में पहुंचे विपक्षी दलों के नेता, सरकार को कोसा
बठिंडा। विकलांग लोगों ने अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए अपंग-सुअंग लोकमंच पंजाब के बैनर के नीचे गुरुवार को तीसरे दिन भी विशाल धरना दिया। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी मांगों का समर्थन किया। जिला प्रशासनिक कॉम्प्लैक्स के बाहर दिए धरने में आम आदमी पार्टी की पंजाब शाखा महिला विंग की अध्यक्ष प्रो. बलजिंदर कौर, कांगेसी नेता मनप्रीत सिंह बादल, चिरंजी लाल गर्ग, तख्त दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार केवल सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। इन नेताओं ने अपने अलग-अलग बयानों में कहा कि पंजाब सरकार से हर वर्ग दुखी है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, परंतु युवाओं को नौकरियों के लिए रास्ता नजर नहीं आ रहा। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी विकलांगों के लिए अलग से चुनाव घोषणा पत्र बनाएंगी तथा कांग्रेस सरकार आने पर उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा। आप नेत्री बलजिंदर कौर ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के शासन में लोगों की समस्याएं हल होने के बजाय बढ़ रही हैं। अब तक सरकार को उनकी मांगें पूरी कर देनी चाहिए थीं। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर विकलांगों की समस्याओं को हल किया जाएगा। ज्ञानी केवल सिंह द्वारा तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे भूपिन्द्र सिंह को जूस पिला कर उनकी भूख हड़ताल तुड़वाई गई। धरने में अपंग लोकमंच नेता मंच की सदस्य बलविंदर कौर, बीबी महिन्द्र कौर ने मांग की कि विकलांगों की मासिक पेंशन 2 हजार रुपए की जाए, नौकरियों में पड़ा बैकलाग पूरा किया जाए, उन्हें अनुसूचित जाति वर्ग की तरह शगुन स्कीम, मुफ्त बिजली, प्लॉटों में आरक्षण देने व हेल्पलाइन शुरू की जाए। मंच नेताओं ने धरना समाप्ति की घोषणा कर कहा कि अगर 10 दिन में उनकी मांगें पूरी न की गई तो वह संघर्ष करने को मजबूर होंगे।



यह भी पढ़े :खास खबरExclusive:तमाम कोशिशों के बावजूद क्यों नहीं हो पा रहा रक्षा क्षेत्र में निवेश

यह भी पढ़े :यहां दिवाली बोनस में मिली कारें, मकान और ज्वैलरी...

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement