Mission Impossible The Final Reckoning: Tom Cruise did amazing stunt, name recorded in Guinness Book-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:53 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग : टॉम क्रूज ने किया हैरतअंगेज स्टंट, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

khaskhabar.com: शुक्रवार, 06 जून 2025 3:30 PM (IST)
मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग : टॉम क्रूज ने किया हैरतअंगेज स्टंट, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
लॉस एंजिल्स । हॉलीवुड के एक्शन हीरो टॉम क्रूज अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ की सफलता से उत्साहित हैं। टॉम क्रूज के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ में किए गए एक हैरतअंगेज स्टंट के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ में टॉम क्रूज ने शानदार स्टंट किए हैं। इस फिल्म में उन्होंने 16 बार जलते हुए पैराशूट के साथ हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। यह स्टंट इतना खतरनाक था कि इसे पहले किसी ने नहीं किया था। टॉम क्रूज ने यह स्टंट दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग में किया। इसके लिए उन्होंने और उनकी टीम ने कई हफ्तों तक तैयारी की। स्टंट के दौरान, टॉम 75,000 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से कूदे। उनका पैराशूट ईंधन से गीला था और उसमें आग लगी हुई थी। इसके बाद, उन्होंने जलते पैराशूट को हटाकर दूसरा पैराशूट खोला। कई बार इस स्टंट को फिल्माने के लिए टॉम ने अपने शरीर पर 22 किलोग्राम का कैमरा भी लगाया, ताकि दर्शकों को करीब से यह रोमांचक सीन दिखाया जा सके।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संपादक क्रेग ग्लेनडे ने टॉम क्रूज की तारीफ करते हुए कहा, “टॉम सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि असली एक्शन हीरो हैं। उनकी हिम्मत और मेहनत ने यह रिकॉर्ड बनाया है।”
टॉम ने स्टंट की तैयारी में सावधानी बरतने की बात कही और बताया कि वह रिस्क नहीं लेते, बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करते हैं। उन्होंने कहा, " मैं स्मार्ट वर्क पर फोकस करता हूं। मैं जोखिम उठाने के बजाय स्मार्ट वर्क करता हूं।"
फिल्म को इंग्लैंड, माल्टा, दक्षिण अफ्रीका और नॉर्वे में शूट किया गया है।
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ भारत में हिंदी के साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।
पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है।
एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ'ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं।
टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं। फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement