Agarwal Seva Sansthan Ranjit Nagar unit meeting held-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 2:55 am
Location

अग्रवाल सेवा संस्थान रणजीत नगर इकाई की बैठक आयोजित

khaskhabar.com: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 8:38 PM (IST)
अग्रवाल सेवा संस्थान रणजीत नगर इकाई की बैठक आयोजित
भरतपुर। भरतपुर आज श्री अग्रवाल सेवा संस्थान रणजीत नगर इकाई की बैठक रंजीत नगर स्थित जी आर इन गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में संस्था अध्यक्ष एसपी जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित की गई सर्वप्रथम इकाई संरक्षक एल एन गुप्ता, शंकर लाल अग्रवाल, आर पी गर्ग द्वारा भगवान अग्रसेन महाराज जी की मूर्ति के समीप दीप प्रज्लन व आरती कर शुभारंभ किया गया।

संस्था महामंत्री मुकेश सिंघल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जयंती के अवसर पर छह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अग्रसेन जयंती की शुरुआत 8 अक्टूबर को युवा अग्र बंधु एवं मातृशक्ति द्वारा बाइक रेली निकाली जाएगी जिस के संयोजक संस्था कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता एवं सह-संयोजक अमित गर्ग, केदार गर्ग को जिम्मेदारी दी गई।

10 अक्टूबर को गाडिया लुहार के बच्चों को भोजन प्रसादी कराई जाएगी जिसके संयोजक विशेष सिंघल एवं सह-संयोजक संजय अग्रवाल,दिलीप गर्ग रहेगे।

12 अक्टूबर को गो सेवा के लिए गौशाला जाकर गुड और चारा खिलाया जाएगा जिस के संयोजक देवेंद्र गुप्ता (चामड़) एवं सह संयोजक हिरदेश अग्रवाल, विनोद जैन रहेंगे।

14 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन एवं 18 राजकुमारो कि सजिब भब्य शोभायात्रा चेंबर ऑफ कॉमर्स नई मंडी से अतिथि द्वारा भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना कर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा जिसके संयोजक विकास मित्तल सह-संयोजक मुकेश गर्ग, सुरेश जैन रहेंगे।

15 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर झंडा पूजन एवं मेधावी बच्चों का सम्मान किया जाएगा जिस के संयोजक लतेश गोयल, एवं सह-संयोजक उमेश अग्रवाल, मुकेश गर्ग रहेंगे।

17 अक्टूबर को रंजीत नगर स्थित काली देवी मंदिर पर महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिस के संयोजक रवि जिंदल एवं सह-संयोजक अलका गर्ग, पूजा गर्ग एवं महिला मंडल रहेंगी।

मीटिंग में आए सभी अग्र बंधुओं एवं मातृशक्ति का आभार रामनिवास अग्रवाल ने किया। इस मौके पर केशव देव गोयल, सतीश बाबू गुप्ता, एस पी गोयल, आर एस गुप्ता, राधा मोहन अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, लोकेश सिंघल, प्रवीण बंसल, नीरज गुप्ता, जितेंद्र गोयल, राकेश सिंघल, प्रभा गुप्ता, मीरा सिंघल, शालिनी मित्तल, सीमा मित्तल, माया गुप्ता, सुमन लता, हिमानी जिंदल, ज्योति मंगल, रीटा अग्रवाल, कविता गोयल, अर्चना अग्रवाल, भूपेंद्र सराफ, बृजेश अग्रवाल, कमलेश जिंदल एवं काफी संख्या में अग्रबंधु एवं मातृशक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement