after returning to india, sidhu said i donot know who is gopal chawla Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:33 am
Location
Advertisement

‘गोपाल चावला’ के साथ फोटो पर सिद्धू ने दी सफाई, मैं नहीं जानता कौन है ये

khaskhabar.com : गुरुवार, 29 नवम्बर 2018 5:54 PM (IST)
‘गोपाल चावला’ के साथ फोटो पर सिद्धू ने दी सफाई, मैं नहीं जानता कौन है ये
अटारी वाघा बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘आज 71 साल का इंतेजार बदलने जा रहा है, इस सकारात्मक कदम से शुरुआत हुई है। आज का दिन ऐतिहासिक है। दोनों देशों को दुश्मनी खत्म करनी चाहिए, परमात्मा रास्ता बनाता है और उसने दोनों देशों को एक करने का रास्ता बनाया।’

चावला के साथ फोटो को लेकर सिद्धू तमाम राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर हैं। भाजपा और अकाली दल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। दिल्ली के रजौरी गार्डन से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए सिद्धू को आड़े हाथों लिया है।

सिरसा ने लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान जाने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि वह भारत-विरोधी और पंजाब-विरोधी गतिविधियों का समर्थन करता है। लेकिन उन्हीं के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनकी इच्छा के विपरीत पाकिस्तान गए और उस गोपाल चावला के साथ तस्वीर खिंचवाई, जो हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है और भारत-विरोधी व्यक्ति है। क्या कैप्टन साहब अपने गैरजिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे।’

ऐसी खुफिया सूचनाएं भी हैं कि चावला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर भारतीय राज्य पंजाब में एक बार फिर हिंसा व आतंक फैलाने की साजिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

2/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement