After Ravanas death, obscene dance on stage: Organizers danced in Fatehpur, police unaware-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:02 pm
Location
Advertisement

रावण वध के बाद मंच से अश्लीलता का नाच: फतेहपुर में आयोजकों ने लगाए ठुमके, पुलिस बेखबर

khaskhabar.com : रविवार, 13 अक्टूबर 2024 1:03 PM (IST)
रावण वध के बाद मंच से अश्लीलता का नाच: फतेहपुर में आयोजकों ने लगाए ठुमके, पुलिस बेखबर
फतेहपुर। विजयादशमी के अवसर पर जहां एक ओर रावण वध के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं इसके बाद आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मंच पर जमकर अश्लीलता फैलाई गई। राधा नगर थाने के समीप हुए इस आयोजन का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें आयोजकों को मंच पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।


चौंकाने वाली बात यह है कि अश्लीलता फैलाने का यह पूरा खेल थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर इस तरह की अश्लीलता फैलाना अत्यंत निंदनीय है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आयोजक खुद मंच पर चढ़कर अश्लील ठुमके लगा रहे हैं और भीड़ उनका आनंद ले रही है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है, और लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement