Accused of raping a minor arrested: Accused of rape for 1 year by threatening to make pornographic video clip viral-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 19, 2025 9:25 am
Location

नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर 1 साल से रेप का आरोप

khaskhabar.com: बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 6:29 PM (IST)
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर 1 साल से रेप का आरोप
दौसा। मानपुर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय कुमार मीणा पुत्र केदार प्रसाद (23) थाना क्षेत्र के पिलोड़ी गांव का रहने वाला है। आरोपी पर अश्लील क्लिप बना वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से 1 साल में कई बार दुष्कर्म करने का आरोप है।



घटना के सम्बंध में 14 फरवरी को पीड़िता की मां ने थाना मानपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि एक साल से लगातार आरोपी संजय मीणा डरा धमकाकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। आज भी संजय अपने दोस्तों के साथ उनके घर आया और नाबालिक लड़की को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा। शोरगुल सुनकर आस पड़ोसी आने लगे तो आरोपी भाग गए। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।


आईजी रेंज उमेश चंद्र दत्ता के निर्देशानुसार मानपुर सीओ दीपक कुमार मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अनुसंधान अधिकारी सीओ दीपक कुमार द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज करवा मेडिकल करवाया गया। तीव्र कार्रवाई करते हुए आरोपी को टीम ने नेशनल हाईवे पर पिलोड़ी मोड से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज आप ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आप नए लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें और अवसरों का लाभ उठाएं। Read More...