3 killed as fire breaks out in factory near Barnala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 12:49 pm
Location

बरनाला : फोम  फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018 5:48 PM (IST)
बरनाला : फोम  फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत
भदौड़/बरनाला। पंजाब के बरनाला के गांव चीमा के नजदीक जगजीतपुरा में फोम फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री के मलबे से अब तक 3 शव निकाले गए है। तीनों शव बुरी तरह से जल गए है।


आशंका जताई जा रह है कि फैक्ट्री में करीब 40 वर्कर मौजूद हैं। वहीं आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

आग लगने के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की। आग से उठने वाले धुआं दूर दूर से दिखाई  दे रहा है। आग लगने के कारण फैक्टरी में रखे गैस सिलेंडर धमाके हुए। 

जिस  फैक्टरी में आग लगी वे बांसल फोम फैक्टरी आठ  माह पहले ही यहां शुरू हुई  थी। आग भडक़ती देख वहां काम कर रहे लोग बाहर भागे और देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सिलेेंडर फटने की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी।  घटना से आसपास के गांवों के लोग सहमे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement