लुटेरे कार खरीदने आए, ट्राइ लेने गए, पिस्तौल दिखा कर लूट ले गए

जांच अधिकारी एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि ट्राई के लिये नमन उक्त युवकों के साथ बैठ गया। बाद में जब वह बादल रोड पर पहुंचे तो उसने उन युवकों को कार वापिस करने को कहा। इस पर दोनों युवकों में से एक युवक ने पिस्तौल की नोक पर कार गांव खियोवाली की तरफ ले गये व वहां उसे कार से उतार दिया। लुटेरे युवक उसका मोबायल फोन व कार छीन कर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस ने नमन के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
