The robbers came to buy cars, went to TRAI, took away the pistol-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 5:41 am
Location

लुटेरे कार खरीदने आए, ट्राइ लेने गए, पिस्तौल दिखा कर लूट ले गए

khaskhabar.com: सोमवार, 24 अप्रैल 2017 7:11 PM (IST)
लुटेरे कार खरीदने आए, ट्राइ लेने गए, पिस्तौल दिखा कर लूट ले गए
बठिंडा। कार खरीदने के बहाने दो युवक पिस्तौल की नोक पर नमन अरोड़ा नामक युवक की कार ले उड़े। कोतवाली पुलिस को दिये बयान में नमन अरोड़ा ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया कि कल दो युवक उनकी दुकान पर आये व उन्होंने उसकी वरना कार खरीदने की इच्छा जताई। बात तय होने के बाद उन्होंने कार की ट्राई लेने की इच्छा भी जताई।

जांच अधिकारी एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि ट्राई के लिये नमन उक्त युवकों के साथ बैठ गया। बाद में जब वह बादल रोड पर पहुंचे तो उसने उन युवकों को कार वापिस करने को कहा। इस पर दोनों युवकों में से एक युवक ने पिस्तौल की नोक पर कार गांव खियोवाली की तरफ ले गये व वहां उसे कार से उतार दिया। लुटेरे युवक उसका मोबायल फोन व कार छीन कर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस ने नमन के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement