तरन तारन पुलिस ने हरविन्दर रिन्दा के दो साथियों को किया गिरफ़्तार; दो पिस्तौल बरामद

यह छापेमारी डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक की गई। इस दौरान इन दोनों अपराधियों के साथियों के सभी रिहायशी और अन्य ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली गई।
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए मज़बूत पुलिस टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। इसका उद्देश्य भारत और विदेश आधारित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के दरमियान गठजोड़ को तोड़ना था।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को कार्यवाही के दौरान शक्की व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए भी कहा गया था। इस ऑपरेशन के दौरान करीब 2000 पुलिस मुलाजिमों वाली पंजाब पुलिस की 364 टीमों से तरफ से लंडा और रिन्दा से संबंधित सभी प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की गई।
स्पेशल डीजीपी शुक्ला ने कहा कि तलाशी मुहिम की योजना लखबीर लंडा और हरविन्दर रिन्दा की हिमायत वाले माड्यूलें का हाल ही में पर्दाफाश करके गिरफ़्तार किए कई व्यक्तियों से पूछताछ के उपरांत बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान आगे जांच के लिए कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। उनके कब्ज़े में से आपराधिक सामग्री बरामद भी की गई है।
उन्होंने कहा कि तलाशी मुहिम के दौरान एकत्रित की सामग्री और आंकड़ों की और जांच की जा रही है। ऐसे छापे समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करने में मदद करते हैं, जबकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करते हैं। इस कार्यवाही के दौरान डीएसपी भिक्खीविंड के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने हरविन्दर रिन्दा के दो साथियों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किए साथियों की पहचान अरशदीप सिंह और उसके भाई वतनदीप सिंह दोनों निवासी गाँव कुल्ला के तौर पर हुई है।
पुलिस टीमों ने इनके कब्ज़े में से .30 बोर का स्टार पिस्तौल और .45 बोर के दो पिस्तौलों समेत अलग-अलग बोर के 285 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उनके पास से 100 ग्राम अफ़ीम और 250 किलो लाहन बरामद किया। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि दोनों के खि़लाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोनों भाइयों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
तरनतारन
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
