Sensational robbery of bullion trader at gunpoint revealed, 03 accused arrested, 02 motorcycles used in the incident seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:47 am
Location
Advertisement

सर्राफा व्यापारी के साथ पिस्टल की नोक पर हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल जब्त

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 3:39 PM (IST)
सर्राफा व्यापारी के साथ पिस्टल की नोक पर हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल जब्त
बारां। बारां जिले की थाना अन्ता व साईबर सैल की टीम ने अन्ता-पलायथा एनएच-27 पर सर्राफा व्यापारी के साथ पिस्टल की नोक पर हुई लूट का खुलासा कर तीन आरोपियों मेहरान खान पुत्र समीर खान (21) निवासी बम्बई योजना थाना उघोग नगर कोटा शहर, आरिश पठान पुत्र मुन्ना अली (19) एवं शौकीन मोहम्मद पुत्र नन्नु खान (19) निवासी पलायथा थाना अन्ता को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त की है।


एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 17 अक्टूबर को व्यापारी अजय कुमार सोनी ने थाना अन्ता पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पलायथा में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। रोजाना की तरह आज दुकान बन्द कर सोने चांदी के आभूषण लेकर वह बाइक से अन्ता आ रहा था। शाम करीब 06.30 बजे कुंआ वाला बाग के पास तीन बाईक सवार बदमाशों ने उसे रोका। पिस्टल दिखा डराया धमका कर उसके पास से करीब 50 ग्राम सोना व 10 किलो वजनी चांदी के आभूषण, 3500 रूपये नकद व मोबाईल लूट कर ले गये।

एसपी चौधरी ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी तथा सीओ अन्ता सोजी लाल मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए एसएचओ दिग्विजय सिंह व साइबर सेल प्रभारी जगदीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साईबर सेल टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य जुटाये गये।

अनुसंधान व आसूचना के आधार पर सन्दिग्ध आरिश व शोकीन निवासी पलायथा को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो दोनो ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। वे एक महीने से व्यापारी का पीछा कर रहे थे। घटना के रोज उन्होंने कोटा निवासी अपने दोस्तों मेहरान खान, सोनू सरदार, आबिद उर्फ काका तथा सोएब उर्फ गमोरी को पलायथा बुलाया।

शाम को जब व्यापारी अजय सोनी दुकान बन्द कर अन्ता जा रहा था तो हमने इसकी सूचना इन चारों को दे दी। जिन्होंने एनएच-27 पर बड़े कुंआ वाला बाग के पास घुमाव का फायदा उठाते हुये अजय सोनी को गन पॉइंट पर रख लूट की वारदात को अन्जाम दे दिया। वारदात के बाद वे चारो कोटा चले गये और हम दोनों पलायथा अपने घर पर आ गये।

एसएचओ दिग्विजय सिह ने बताया कि घटना का खुलासा कर टीम ने कोटा से मेहरान खान को गिरफ्तार किया । डिटेन किये गए मुल्जिम आरिश पठान व शौकीन मोहम्मद को आपराधिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों सोनू सरदार उर्फ कुलदीप सिह, आबिद उर्फ काका तथा सोएब उर्फ गमोरी निवासी कोटा की तलाश की जा रही है।

फरार आरोपी कोटा के शातिर बदमाश है। जिन्होने कोटा व अन्य जिलो में लूट की कई वारदातो को अन्जाम दिया है। आरोपी आरिश हत्या के मामले में पूर्व में थाना अन्ता में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement