Immoral acts under the guise of a spa centre: Eight arrested including two Thai women-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 16, 2025 12:21 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार

khaskhabar.com: बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 10:38 PM (IST)
स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार
जालौर। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों से अनैतिक कृत्य करवाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार थाईलैंड निवासी दो विदेशी युवतियों सहित कल 8 जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार को भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड पर स्थित मिलन स्पा सेंटर पर भारतीय एवं विदेशी युवतियों से अनैतिक कार्य कराये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व सीओ अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई।

सन्दिग्ध गतिविधियों व अनैतिक कार्य में लिप्त होने की संभावना के मध्य नजर चार युवक व चार युवतियों को धारा 126 व 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से रामदास पुत्र जगदीश प्रसाद (28) निवासी बिबलसर थाना बागरा, शहजाद खान पुत्र शोकत अली (32) व मुजाहिद खान पुत्र बरकत (23) निवासी टेकरवास भीनमाल, अना राम पुत्र तेजाराम (34) निवासी खारवा मोरसीम थाना बागोडा, रमीला बानु पत्नी मोहम्मद अफजल (26) निवासी ब्यावर, नसरीन पत्नी आशिक पुत्री नौसाद उर्फ हजीम (22) निवासी जामिया नगर दक्षिण दिल्ली तथा थाईलैंड निवासी सुचिता प्रदिच्या उर्फ जेन्नी (29) एवं सैनाम क्रिर्कवानिच उर्फ एम्मी को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना भीनमाल से एसएचओ रामेश्वर भाटी, हेड कांस्टेबल पुनमा राम, कांस्टेबल दिनेश कुमार 298, दिनेश कुमार 997, राजेन्‍द्र बेनिवाल एवं महिला कांस्टेबल मफी व श्रवणी शामिल थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement