Heroin smuggler arrested: 312 grams of heroin worth 35 lakh recovered from across the border-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 7:38 pm
Location

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार : बॉर्डर पार से आई 35 लाख की 312 ग्राम हेरोइन बरामद

khaskhabar.com: शनिवार, 27 मई 2023 10:25 PM (IST)
हेरोइन तस्कर गिरफ्तार : बॉर्डर पार से आई 35 लाख की 312 ग्राम हेरोइन बरामद
बाड़मेर। बॉर्डर पार से हेरोइन तस्करी में रिमांड पर चल रहे तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और तस्कर अर्जुन सिंह पुत्र राण सिंह निवासी म्याजलार को गिरफ्तार कर उसके घर से 312 ग्राम अधजली हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि सीओ चौहटन धर्मेंद्र डूकिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना गडरारोड पर हेरोइन तस्करी के सम्बंध में दर्ज प्रकरण में वांछित तस्कर भुट्टा सिंह उर्फ नखत सिंह उर्फ प्रेम सिंह राजपूत निवासी नर सिंगार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी।
इसी बीच टीम ने 50 हजार रुपए इनामी गुलाब सिंह निवासी म्याजलार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। गहन पूछताछ में इन्होंने एक पैकेट हेरोइन अर्जुन सिंह को देना बताया। इस पर टीम ने गांव में म्याजलार में तस्कर अर्जुन सिंह के घर दबिश देकर 312 ग्राम अधजली हेरोइन बरामद की। तस्कर गुलाब सिंह और अर्जुन सिंह को कोर्ट में पेश कर 29 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement