Elderly arrested on charges of cutting the feet of stray bulls-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:38 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

आवारा सांड़ के पैर काटने के आरोप में बुजुर्ग गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 जनवरी 2020 1:51 PM (IST)
आवारा सांड़ के पैर काटने के आरोप में बुजुर्ग गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के हरदौली रोड में एक आवारा सांड़ के तीन पैर कुल्हाड़ी से वार कर काट देने के कथित आरोप में पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने सोमवार को बताया, "रविवार को शहर के हरदौली रोड पर एक सांड़ घायलावस्था में पड़ा था, जिसके तीन पैर कटे थे। इस सिलसिले में सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए और उसके आधार पर केवटरा निवासी बुजुर्ग व्यक्ति छोटेलाल निषाद (60) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।"


उन्होंने बताया कि पूछताछ में छोटेलाल ने बताया कि सांड़ उसके खेत की फसल चर लिया था, इसी गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से वार कर उसके तीन पैर काट दिए हैं।

सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement