55-year-old man killed by shovel in Muzaffarnagar, accused absconding-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 18, 2025 4:00 pm
Location

मुजफ्फरनगर में 55 वर्षीय व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या, आरोपी फरार

khaskhabar.com: शुक्रवार, 12 मई 2023 10:14 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में 55 वर्षीय व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या, आरोपी फरार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान गांव इलाहाबास निवासी राजवीर पाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी।


देहात पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर से 55 वर्षीय राजवीर पाल का शव मिला, जिसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।

एएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी सुदेश देवी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिक दर्ज की गई है, जिसमें गांव का ही 19 वर्षीय अंकित उर्फ चंकित नाम के एक युवक को नामजद आरोपी बनाया गया है।

एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया गया है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement