Two accused arrested for cheating people online of Rs 50 lakh by posing as fruit and vegetable sellers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 29, 2025 8:57 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

फल-सब्जी विक्रेता बनकर ऑनलाइन 50 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com: रविवार, 15 जून 2025 08:11 AM (IST)
फल-सब्जी विक्रेता बनकर ऑनलाइन 50 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना साइबर क्राइम पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया।




पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से फर्जी फल व सब्जी विक्रेता कंपनी के नाम से पेज बनाकर ग्राहकों से लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार पासबुक, तीन चेक बुक, 9 सिम कार्ड, तीन मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है।

मुजफ्फरनगर एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए फल व सब्जी के नाम पर 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया, "थाना साइबर पुलिस के द्वारा फल व सब्जी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों अहमद नवाज पुत्र मोहम्मद उमर और अमन पुत्र मोहम्मद चांद को खतौली से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 पासबुक, 3 चेक बुक, 9 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप बरामद किए हैं।"

एसएसपी ने बताया, "पकड़े गए आरोपियों ने फेसबुक पर फ्रूट ट्रेडर्स कंपनी, अमन फूड्स कंपनी, सईद ट्रेडिंग कंपनी होलसेल, फ्रूट एंड वेजिटेबल राइस पोर्टल एएफसी फ्रूट बनाना होलसेल आदि के नाम से पांच कंपनियों के नाम से पेज बना रखे थे, जिसके माध्यम से 2020 से अब तक लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं।"

दोनों आरोपियों के ऊपर महाराष्ट्र में भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सब्जी-फल बेचने के नाम पर अपने खाते में कुछ रकम जमा करवा लेते थे और फिर उसके बाद अपने नंबर को बंद कर देते थे। ऐसे पैसे देने वाले व्यक्ति उनसे संपर्क करते तो संपर्क नहीं हो पाता था।

जो कि लगातार लोगों से ठगी करते रहे हैं, जिनके द्वारा 2020 से अब तक 50 लाख से अधिक पैसों की ठगी कर चुके हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement