चेन्नई। लेखक से निर्देशक बने सतीश वेगेस्ना की आगामी तेलुगू फिल्म "शतमनम भवति" में साई धरम तेज की जगह अभिनेता राज तरूण को लिया गया है।
फिल्म से जु़डे एक सूत्र ने कहा, "शुरूआत में हालांकि साई को फिल्म में लिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह राज तरूण को ले लिया गया है।"
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।