Architectural tips : Sit on green colored chair to be rich Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:14 am
Location
Advertisement

वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी

khaskhabar.com :
वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी
सभी वस्तुओं पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य होता है। इसी तरह से हर दिशा, अलग-अलग ग्रह के अधीन होती है। भारतीय वास्तुशास्त्र के वास्तु पुरूष सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति का कार्य क्षेत्र उसका आफिस तथा वो जहां बैठकर अपना रोजगार कमाता है दक्षिण दिशा को संबंधित करते हैं। इन स्थानों पर मूलत: मंगल का निवास होता है। इस स्थान पर आने वाली बाधाएं व्यक्ति को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से धन के क्षेत्र को प्रभावित करती हैं। कुछ इस तरह की कुर्सी पर बैठकर कारोबार करने से या आफिस में बैठने से व्यक्ति का समय खराब हो सकता है तथा चलते काम में बाधाएं आ सकती हैं। कुछ कुर्सियों पर न बैठें अन्यथा विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझना प़ड सकता है।

2/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement