Spanish man skipped office for 6 years, Meet Award Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 7, 2024 12:48 am
Location
Advertisement

6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...

khaskhabar.com :
6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...
यहां पर एक कर्मचारी 6 साल की लम्बी छुट्टी पर गया और उसे अवार्ड से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार स्पेन में जोकिन गर्सिया नाम के एक सरकारी कर्मचारी जो कि पिछले 6 सालों से छुट्टी पर था उसे लंबी नौकरी के लिए सम्मानित किया गया।


दरअसल, हुआ यूं की 69 वर्षीय जोकिन ने उसके डिपार्टमेंट के बॉसेस के बीच हुई गलतफहमी का फायदा उठाकर 6 साल तक ज्यादातर ऑफिस आया ही नहीं आया। लेकिन जब अवार्ड देने के दौरान जांच हुई तो सबको मालूम हुआ कि जोकिन तो सालों से ऑफिस ही नहीे आ रहा। जिसके बाद जोकिन पर इसके लिए 27 हजार यूरो का फाइन लगाया है।

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement