Advertisement
पैदा होने के तीन दिन बाद ही चलने का प्रयास करने लगी बच्ची, वीडियो वायरल

आमतौर पर जन्म के
6 महीने से एक साल
के बीच बच्चे चलना व
3 महीने बाद पलटना सीखते हैं। पहली बार बच्चे को चलते हुए देखना माँ-बाप को भावुक
कर देने वाला अहसास होता है। सोशल
मीडिया पर इन दिनों
एक बच्ची की खूब चर्चा
रही है, जिसने 6 महीने
नहीं बल्कि 3 दिन में चलने
का प्रयास शुरू कर
दिया। दरअसल, एक बच्ची ने
पैदा होने के तीन
दिन बाद ही अस्पताल
के बेड पर पलटना
और रेंगना शुरू कर दिया।
अब इस बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला अमेरिका का बताया जा रहा है। जहां सामंथा मिटशेल नाम की महिला ने कैनेडी न्यूज़ को बताया कि उसकी बेटी पैदा होने के बाद से ही सिर उठाने और रेंगने की कोशिश करने लगी है। महिला का कहना है कि मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी बेटी कभी नवजात थी ही नहीं।
मिटशेल ने डेली मेल से बात करते हुए बताया कि जब मैंने उसे पहली बार रेंगते हुए देखा तो मैं हैरत में पड़ गई। मैंने पहले कभी नहीं देखा था कि 3 दिन का बच्चा इस तरह चलने लगेगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने ये देखा तो अस्पताल के कमरे में मेरे साथ सिर्फ मेरी मां थी। उन्होंने कहा कि मैं इसका वीडियो रिकॉर्ड करूं, वरना कोई भी मेरी बात पर यकीन नहीं करेगा। मेरा मंगेतर भी वहां नहीं था और अगर मैं उसे ये नहीं दिखाती को वो भी मेरी बात पर भरोसा नहीं करता।
मिटशेल ने बताया कि ये वीडियो पुराना है और अब उनकी बेटी 3 महीने की हो गई है। कमाल की बात तो ये है कि वो इतनी कम उम्र में ही सपोर्ट लेकर खड़ी हो जा रही है। ये कोई साधारण बात नहीं है। सामंथा एलिजाबेथ नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया है।
अब इस बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला अमेरिका का बताया जा रहा है। जहां सामंथा मिटशेल नाम की महिला ने कैनेडी न्यूज़ को बताया कि उसकी बेटी पैदा होने के बाद से ही सिर उठाने और रेंगने की कोशिश करने लगी है। महिला का कहना है कि मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी बेटी कभी नवजात थी ही नहीं।
मिटशेल ने डेली मेल से बात करते हुए बताया कि जब मैंने उसे पहली बार रेंगते हुए देखा तो मैं हैरत में पड़ गई। मैंने पहले कभी नहीं देखा था कि 3 दिन का बच्चा इस तरह चलने लगेगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने ये देखा तो अस्पताल के कमरे में मेरे साथ सिर्फ मेरी मां थी। उन्होंने कहा कि मैं इसका वीडियो रिकॉर्ड करूं, वरना कोई भी मेरी बात पर यकीन नहीं करेगा। मेरा मंगेतर भी वहां नहीं था और अगर मैं उसे ये नहीं दिखाती को वो भी मेरी बात पर भरोसा नहीं करता।
मिटशेल ने बताया कि ये वीडियो पुराना है और अब उनकी बेटी 3 महीने की हो गई है। कमाल की बात तो ये है कि वो इतनी कम उम्र में ही सपोर्ट लेकर खड़ी हो जा रही है। ये कोई साधारण बात नहीं है। सामंथा एलिजाबेथ नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
