Second T20: Arshdeep can make a great record, the history of T20 International has been interesting in Chepauk-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 8, 2025 5:46 am
Location
Advertisement

दूसरा टी20 : अर्शदीप बना सकते हैं शानदार रिकॉर्ड, चेपॉक में दिलचस्प रहा है टी20 अंतर्राष्ट्रीय का इतिहास

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जनवरी 2025 1:14 PM (IST)
दूसरा टी20 : अर्शदीप बना सकते हैं शानदार रिकॉर्ड, चेपॉक में दिलचस्प रहा है टी20 अंतर्राष्ट्रीय का इतिहास
चेन्नई । भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रही है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से जीता था।


चेन्नई के इस मैदान को चेपॉक के नाम से जाना जाता है और यहां पर अब तक केवल दो ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं। दोनों ही बार रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है जहां अंतिम गेंद पर मैच का समापन हुआ। पहला मैच साल 2012 में खेला गया था जब न्यूजीलैंड ने भारत को केवल एक रन से हराया था। दूसरा मैच साल 2018 में हुआ था जब भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था।

हालांकि चेपॉक में अब तक कई आईपीएल मैच हो चुके हैं। 9 में से 6 आईपीएल मैच यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रहा है। मैच के दूसरे हाफ में ओस अपना प्रभाव छोड़ सकती है, टॉस जीतकर कप्तान का फैसला अहम रोल अदा करेगा। हालांकि पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों को स्पिनरों की तुलना में अधिक सफलता मिली थी।

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 विकेट लेने से केवल 3 विकेट दूर हैं। ऐसा करते ही वह 100 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। अगर वह इस मैच में तीन विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो सबसे तेजी से ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने चेन्नई में हुए टी20 मैचों में चार पारियों में 108.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 98 रन बनाए हैं। उनकी औसत केवल 24.5 रही है। जाहिर है उनका बल्ला यहां पर नहीं चल पाता है। वहीं भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यहां 11 पारियों में 130.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 347 रन बनाए हैं।

यह मैच भारतीय समयानुसार 25 जनवरी, शाम 7 बजे शुरू होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement