Advertisement
नॉर्थ जोन अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसडी क्रिकेट अकादमी 5 विकेट से जीती

चंडीगढ़। एसडी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ ने सीडबल्यूएन अकादमी को 5 विकेट से हराकर चौथे पन्ना लाल नोर्थ जोन अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मुकाबले में जीत दर्ज की।
बाबा बालकनाथ क्रिकेट मैदान कैंबवाला में खेले गए मुकाबले में सीडब्ल्यूएन अकादमी ने पहले खेलते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसमें अंशुल चौधरी ने 91 रन और मोनार्च गोयल ने 30 रनों की पारी खेली।
एसडी की तरफ से सन्नी सिंह ने 23 रन देकर 4 विकेट और इवराज ने 31 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में एसडी अकादमी की तरफ से प्रशांत के 63 रन व वरूण के 48 रन तथा निखिल के नाबाद 33 रनों की पारी की बदौलत 33.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए इवराज को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
दूसरे मैच में एस टीकू क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट पंचकुला को 7 विकेट से हराया। डीएवी अकादमी पहले खेलते हुए 26.4 ओवर में 104 रन ही बना सकी। जिसमें सूरज ने 25 रन व रूद्रा ने 22 रन बनाए। जवाब में एस.टीकू क्रिकेट अकादमी ने 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें इशमीत ने नाबाद 51 रन व मोहित ने 30 रनों की पारी खेली।
बाबा बालकनाथ क्रिकेट मैदान कैंबवाला में खेले गए मुकाबले में सीडब्ल्यूएन अकादमी ने पहले खेलते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसमें अंशुल चौधरी ने 91 रन और मोनार्च गोयल ने 30 रनों की पारी खेली।
एसडी की तरफ से सन्नी सिंह ने 23 रन देकर 4 विकेट और इवराज ने 31 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में एसडी अकादमी की तरफ से प्रशांत के 63 रन व वरूण के 48 रन तथा निखिल के नाबाद 33 रनों की पारी की बदौलत 33.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए इवराज को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
दूसरे मैच में एस टीकू क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट पंचकुला को 7 विकेट से हराया। डीएवी अकादमी पहले खेलते हुए 26.4 ओवर में 104 रन ही बना सकी। जिसमें सूरज ने 25 रन व रूद्रा ने 22 रन बनाए। जवाब में एस.टीकू क्रिकेट अकादमी ने 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें इशमीत ने नाबाद 51 रन व मोहित ने 30 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
