Wife abducted along with lover and his friend and killed her husband: threw the dead body in the hills of Abu mountain, all three arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:02 am
Location
Advertisement

पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिल अगवा कर की थी पति की हत्या : लाश को आबू पर्वत की पहाड़ियों में फेंका, तीनों गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 20 मई 2023 11:26 PM (IST)
पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिल अगवा कर की थी पति की हत्या : लाश को आबू पर्वत की पहाड़ियों में फेंका, तीनों गिरफ्तार
बाड़मेर। अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को अगवा करने के बाद हत्या की और लाश को माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी पत्नी मांगी देवी रेबारी (20) निवासी हेमावास, प्रेमी पन्नाराम रेबारी पुत्र वेहनाराम (28) निवासी मीठड़ी थाना बाखासर हाल डीसा जिला बनासकांठा गुजरात और उसके दोस्त माला राम रेबारी पुत्र प्रेमाराम (26) निवासी पनोरिया थाना बाखासर को गिरफ्तार किया है।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि हेमावास निवासी गोकलाराम रेबारी 10 मई को घर से अहमदाबाद जाने की कहकर निकला था। अहमदाबाद नहीं पहुंचने पर 12 मई को उसके भाई सेंधा राम ने थाना बाखासर पर गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदा गोकला राम व सन्दिग्ध के मोबाइल नंबरों की लोकेशन गुजरात के डीसा, पालनपुर और आबू रोड की तरफ आने से 16, 17 और 18 मई को पुलिस टीम ने डीसा, पालनपुर, आबूरोड व माउंट आबू में तलाश की।

इसी बीच सेंधा राम ने दुबारा लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि गोकला राम की पत्नी मांगी देवी का पन्ना राम के साथ प्रेम संबंध है। इन्होंने उसके भाई को अगवा कर हत्या कर लाश छुपा दी है। एसएचओ सूरज भान सिंह मय टीम, चौकी प्रभारी छिपा बेरी आबू पर्वत भवानी सिंह, तथा आबू पर्वत नगर पालिका और वन विभाग आबू पर्वत की संयुक्त टीमों द्वारा आबू पर्वत के पहाड़ियों और जंगलों में गोकलाराम की तलाश की गई।

मौके पर डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरा भी लाकर तलाशी में सहायता ली गई। इसी दौरान 18 मई को गोकलाराम की लाश इमली मोड़ से आगे आबू पर्वत की तरफ सड़क से नीचे करीब 200 मीटर गहरी खाई में सड़ी गली हालत में मिली। लाश के पास मृतक के जूते और कमीज पुलिस को मिले। मृतक के भाई सेंधा राम ने इन्हें देख अपने भाई की पहचान की।

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवा लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपी गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी पन्नाराम, माला राम और मांगी देवी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement