Vipra Welfare Board President was welcomed on his arrival in Udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 12:07 pm
Location
Advertisement

विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का उदयपुर आगमन पर हुआ स्वागत

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 2:47 PM (IST)
विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का उदयपुर आगमन पर हुआ स्वागत
उदयपुर। विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष महेश शर्मा के शनिवार को उदयपुर आगमन पर सहस्त्र औदीच्य समाज ट्रस्ट कार्यकारिणी द्वारा सर्किट हाउस पर स्वागत किया गया। जिसके तहत सहस्त्र औदीच्य समाज अध्यक्ष इंदिरा शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने महेश शर्मा को मेवाड़ी पगड़ी पहना, शॉल एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात समस्त समाज की कार्यकारिणी के समक्ष महेश शर्मा से विस्तृत चर्चा के दौरान हुई वार्ता में समाज उत्थान के लिए कई प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष इंदिरा शर्मा ने सहस्त्र औदीच्य समाज के उत्थान के लिए भी कुछ प्रस्तावों के साथ महेश शर्मा को कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन भी प्रेषित किया, जिसमें समाज के विकास के लिए विप्र कल्याण बोर्ड से मांगे रखी गई ।

इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार व्यास, दिनेश दवे महासचिव राहुल व्यास, संयुक्त सचिव डॉ. योगेश ज्यानी, सह कोषाध्यक्ष सुशील आचार्य , नवी धर्मशाला व्यवस्थापक जय प्रकाश शर्मा, सह व्यवस्थापक राकेश गोपाल व्यास, छोटी ब्रह्मपुरी धर्मशाला सह व्यवस्थापक संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रतिनिधि प्रमोद शंकर शर्मा, अमूल दवे, कार्यकारिणी सदस्य सुधा व्यास, मनीष दवे सुनील दवे, संजीव शर्मा, प्रमिला व्यास, गोविंद व्यास समाज के सदस्य हेमंत रावल आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement