Vice Chancellor of Maharana Pratap Udyan University visited Horticulture College-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 9:02 am
Location
Advertisement

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया हॉर्टिकल्चर कॉलेज का दौरा

khaskhabar.com : शनिवार, 27 मई 2023 5:32 PM (IST)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया हॉर्टिकल्चर कॉलेज का दौरा
करनाल। हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (एमएचयू) करनाल के कुलपति सुधीर राजपाल ने शनिवार को एमएचयू के उद्यान महाविद्यालय अंजनथली का दौरा किया।
सुधीर राजपाल ने एमएचयू में बने हाईटेक पॉली हाउस, शेडनेट हाउस व रिट्रेक्टेबल पॉली हाउस का निरीक्षण किया। भिण्डी और घीया का हाइब्रिड बीज प्रोडक्शन के कार्यों को देखा। यह भी पूछा कि किसानों को बीज कब तक उपलब्ध करवाया जा सकता हैं। उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि रिसर्च कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि किसानों तक नवीनतम तकनीक पहुंचे, जो किसानों के लिए आर्थिक लाभ वाली साबित हो। किसानों की आय में इजाफा हो।
कुलपति ने अनुसंधान निदेशक से विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि विश्वविद्यालय में चार लैब बन चुकी हैं। इनमें सीड इन्फ्रा लैब, बायो कंट्रोल लैब, क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिश्यु कल्चर लैब शामिल है। बायो कंट्रोल लैब में रिसर्च के काम चल रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली।
उद्यान महाविद्यालय में करीब 70 विद्यार्थियों का एडमिशन हो चुका है, तीसरा बैच चल रहा है। इनमें एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थी शामिल हैं, जिनकी संख्या करीब 27 है और अब तक 23 एमएससी और 6 पीएचडी पास कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement