Two youths died in a horrific road accident-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 3:10 pm
Location

भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

khaskhabar.com: मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024 9:15 PM (IST)
भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
मालेरकोटला। मालेरकोटला-खन्ना रोड पर गांव खानपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नौजवानों की जान चली गई। यह हादसा एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर के कारण हुआ। मृतक दोनों युवक मालेरकोटला के निवासी थे, जिनकी पहचान स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को सिविल अस्पताल मालेरकोटला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

इस हादसे से पूरे मालेरकोटला में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों और स्थानीय निवासियों के बीच मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement