Tourists are being cheated in Manali in the name of packages-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:03 am
Location

पैकेज के नाम पर मनाली में सैलानी हो रहे ठगी का शिकार

khaskhabar.com : सोमवार, 03 फ़रवरी 2025 10:54 PM (IST)
पैकेज के नाम पर मनाली में सैलानी हो रहे ठगी का शिकार
मनाली। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन नगरी मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कुछ लोग सैलानियों को गुमराह कर रहे है और ओवरचार्ज लेकर उनके साथ ठगी भी कर रहे है।


इस मुद्दे को लेकर पलचान और बुरुवा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण ढालपुर पहुंचे और उन्होंने एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार को भी एक ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि सैलानियों को गलत जानकारी दी जा रही है, जिससे न केवल उनके यात्रा में बाधा आ रही है, बल्कि उन्हें अत्यधिक शुल्क भी चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के लोगों पर जल्द कानूनी कार्रवाई करे। ताकि मनाली का पर्यटन कारोबार बाहरी राज्यों में बदनाम न हो सके।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग रखी की कुछ लोग सैलानियों को पैकेज बनाकर दे रहे हैं और पैकेज के नाम पर सैलानियों को सरेआम लूटा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पैकेज के नाम पर स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग सहित कई अन्य एक्टिविटी सैलानियों को बताई जा रही है और उनसे उन सभी एक्टिविटी के ल‍िए 10 गुना ज्यादा दाम लिए जा रहे हैं।

ढालपुर पहुंचे बुरुवा पंचायत के प्रधान चूड़ामणि, पलचान पंचायत के उप प्रधान कीर्ति किशन, स्थानीय ग्रामीण देवी सिंह, रोशन ठाकुर ने बताया कि कुछ लोग जिला प्रशासन को भी गुमराह कर रहे हैं कि पंचायत के द्वारा यह सभी एक्टिविटी बंद कर दी गई है। लेकिन पंचायत के द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को हिदायत दी गई है कि वे पैकेज के नाम पर सैलानियों को गुमराह न करें। पर्यटन नगरी मनाली में आने वाले सैलानी यहां पर विभिन्न तरह की एक्टिविटी में भाग लेते हैं, लेकिन जब उनसे इस तरह की लूट की जाती है, तो इससे सैलानियों के बीच भी गलत संदेश जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि इस तरह के पैकेज के नाम पर लूट को तुरंत बंद किया जाए और जो व्यक्ति जिस एक्टिविटी से जुड़ा हुआ है। वह मात्र उस एक्टिविटी के तहत ही सैलानियों से उतना ही चार्ज ले, जो तय किया गया है। अगर उसके बाद भी कोई व्यक्ति सैलानियों के साथ ठगी करता है, तो उसके खि‍लाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement