Today 32th anniversary of Blue Star Operation, heavy force deployed in Amritsar, Dal Khalsa calls Bandh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 10:08 am
Location

आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी, छावनी बना अमृतसर, बंद का ऐलान

khaskhabar.com:
आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी, छावनी बना अमृतसर, बंद का ऐलान
अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की सोमवार को 32वीं बसरी पर जहां अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं पंजाब के दूसरे हिस्सों में कडे इंतजाम किए गए हैं। अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। पंजाब पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 15 टुकडियां तैनात की गई हैं, जिसमें छह अमृतसर और बाकी की टुकडियों को लुधियाना, जालंधर और पटियाला में तैनात किया गया है। वहीं, कट्टर सिख संगठन दल खालसा ने सोमवार को अमृतसर बंद का ऐलान किया है।

शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए ऐहतियातन कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ सिख संगठनों ने बंद भी बुलाया है। हालांकि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि किसी भी स्थिति में जबरन दुकानें या अन्य व्यावसायिक संस्थान बंद नहीं कराने दिया जाएगा, न ही किसी को तलवार भांजने की इजाजत दी जाएगी। ऐहतियात के तौर पर पंजाब पुलिस ने करीब 130 लोगों को नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने रातभर छापामारी कर दल खालसा, यूनाइटेड अकाली दल और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कई नेताओं को हिरासत में लिया है।
8000 पुलिसकर्मी तैनात, अर्धसैनिक बल भी बुलाए

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement