Advertisement
घोटिया आंबा मेले में गूंज रही है ‘माही काकी’ और ‘कल्याण काका’ की वाणी

बांसवाड़ा। लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने को लेकर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की ओर से अनूठी पहल की गई है। जिसके बाद उनकी इस पहल का असर भी दिखने लगा है। जिला कलक्टर की पहल पर घोटिया अंबा मेले के दौरान सरकारी योजनाओं की वागड़ी और हिन्दी ऑडियो क्लिप्स का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं। मेला अधिकारी व बागीदौरा विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों पर मेले में सूचनाओं के संप्रेषण के लिए स्थापित किए गए लाउडस्पीकरों के माध्यम से हिन्दी और वागड़ी बोली की ऑडियो क्लिप्स का रविवार सुबह से लगातार प्रसारण जारी है। उन्होंने बताया कि इन क्लिप्स का संपूर्ण मेलावधि में लगातार प्रसारण किया जाएगा, ताकि लोग इन क्लिप्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ ले सके। लुभा रहे है ‘माही काकी’ के सवाल व ‘कल्याण काका’ के जवाब मेले में इन ऑडियो क्लिप के माध्यम से सुनाए जा रहे ‘माही काकी’ और ‘कल्याण काका’ के संवाद के माध्यम से मिल रही जानकारी का मेलार्थी बड़ा लुत्फ उठा रहे हैं। इन ऑडियो क्लिप में ‘माही काकी’ सरकार की योजनाओं पर सवाल करती है, तो ‘कल्याण काका’ माही के सवालों पर योजनाओं और उनसे लाभ प्राप्त करने की जानकारी देते हैं। इन ऑडियो क्लिप्स में बातों ही बातों में विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मेलार्थी प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। मेलार्थियों को वागड़ी और हिन्दी ऑडियो क्लिप्स में इंडियन आइडल फेम चरित दीक्षित की ओर से गाया गया भूमिका गीत ‘होना नो हूरज’ और ‘स्वर्णिम सूरज’ भी बड़ा पसंद आ रहा है।11 योजनाओं की मिल रही जानकारी: मेला अधिकारी मीणा ने बताया कि ऑडियो क्लिप्स में 11 लोकहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी सम्मिलित की गई है। जिसका प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें मां-बाड़ी केन्द्र, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं, अनुजा निगम की योजनाओं, अनुप्रति योजना, अनाथ पालनहार योजना, विधवा पालनहार योजना और श्रमिक कल्याण योजनाओं पर जानकारी प्रसारित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने किया था लोकार्पणप्रशासन द्वारा तैयार की गई इन ऑडियो क्लिप्स ‘होना नो हूरज’ और ‘स्वर्णिम सूरज’ का लोकार्पण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 18 मार्च 2017 को बांसवाड़ा में आयोजित समारोह में किया गया था। पहली बार वागड़ी और हिन्दी में संवादात्मक लहजे में सरकारी योजनाओं की इन ऑडियो क्लिप का निर्माण किया गया है और इसे सोशल मीडिया और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार इन क्लिप्स में भूमिका गीत का गायन इंडियन आइडल फेम चरित दीक्षित ने किया है। जबकि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा के निर्देशन में प्रसिद्ध रंगकर्मी, गीतकार और आकाशवाणी कलाकार सतीश आचार्य के साथ अब्दुल रज्जाक भट्टी, अचल शाह, दीपिका दीक्षित, प्रियंका पण्ड्या व्यास, पीयूष पण्ड्या और भंवरलाल गर्ग ने ऑडियो क्लिप निर्माण का कार्य किया है। इन क्लिप की रिकार्डिंग परतापुर के हरिप्रेम स्टूडियो के नितिन समाधिया के तकनीकी निर्देशन में की गई है।
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
