Advertisement
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के लिए गांव बंद आंदोलन हेतु जन जागरण का दूसरा चरण पूरा

जन जागरण अभियान के संयोजक - किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा के अनुसार तीसरे चरण में बालोतरा, सलूंबर, फलोदी एवं धोलपुर जिलों में संदेश पहुचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जा चुका है। यह दूसरा चरण टोंक जिले से आरंभ होकर बूंदी, बाराँ, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली जिले में हिंडौन, अलवर, खैरथल–तिजारा, सीकर जिले के नीमकाथाना, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, घडसाना, बीकानेर एवं उसके ग्राम सूडसर, नागौर, डीडवाना, सीकर जिला मुख्यालय, चोमू होते हुए जयपुर आकर संपन्न हुआ।
आज 25 जनवरी को जयपुर के वैशाली नगर में स्थित (Decked up) गार्डन कैफे में प्रोफेसर नीलम यादव एवं वी.के. यादव द्वारा गांव बंद आंदोलन की सफलता के लिए बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित कराई। जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश विडयासर, प्रोफेसर गोपाल मोदानी, रेलवे के अधिकारी ए.डी.आर.एम. रघुवीर मीणा, ताराचंद मीन ने भागीदारी की।
पूर्व आईएएस महावीर सिंह पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी.एल. वर्मा, पूर्व आईएएस जगरूप यादव, पूर्व आईएएस जस्साराम, पूर्व आईएएस अन्तर सिंह, पूर्व आईएएस रामस्वरूप जाखड़ आदि ने अपना समर्थन व्यक्त किया।
जन जागरण अभियान के अंतर्गत टोंक जिले में जागृति रथ गांव-गांव जाकर गांव बंद आंदोलन की जानकारी दे रहा है, जोधपुर जिले में अब तक एक लाख पंपलेट वितरण किए जा चुके हैं, अलवर, कोटपूतली-बहरोड एवं खैरथल-तिजारा में किसान प्रतिनिधियों के दल घूम रहे हैं, बिना किसी के पहुंचे भी दौसा जिले के गाँव जटवाड़ा, टहटडा, बड़वा, पडासोली, हंसमहल, बांसखोह, झर, मोहनपुरा, भटेहरी जयपुर जिले में मोजमाबाद उपखंड के गाँव श्योसिंहपूरा- बांसडा, फागी उपखंड की ग्राम पंचायत परवन के गाँव दुवालिया एवं मोरडी जैसे अनेक गांव 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन के लिए संकल्प ले चुके हैं।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के अनेक गाँवो से गाँव बंद आंदोलन मे भागीदारी करने के लिए जानकारी दी जा रही है। कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ग्रामसभाओं में गांव बंद आंदोलन की चर्चा रहेगी तथा उनमें से अनेक गांवो में संकल्प भी लिया जाएगा। - खासखबर नेटवर्क
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
