The government wants to suppress those who raise their voice by filing false cases: Jaihind-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 7:52 am
Location

सरकार झूठे केस लगाकर जनता की आवाज उठाने वालों दबाना चाहती हैः जयहिंद

khaskhabar.com: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 08:47 AM (IST)
सरकार झूठे केस लगाकर जनता की आवाज उठाने वालों दबाना चाहती हैः जयहिंद
पानीपत। समाजसेवी और राजनीतिज्ञ नवीन जयहिंद गुरुवार को भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार न तो भाईचारे को बचाना चाहती है और न ही नशे को ख़त्म करना चाहती है। सरकार झूठे केस लगा कर जनता की आवाज को दबाना चाहती है।

नवीन जयहिंद अपने दो साथियों को हथकड़ियों में बंदी बनाकर बीते दिनों पानीपत थाने में पेश करने के लिए पहुंचे थे। वहीं वीरवार को फिर पानीपत थाने पहुंचे। वे इन साथियों की जमानत करवाने आए थे।
जयहिंद ने कहा कि वे न तो इन झूठे केसों से डरने वाले है और न ही प्रशासन के बार -बार परेशान करने से पीछे हटने वाले हैं। उन पर एक दर्जन केस दर्ज हो चुके हैं, सरकार चाहे तो एक दर्जन और केस करवा दे वो डरेंगे नहीं। इस मौके पर उन्होंने जेल गए नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक को फूलमाला पहनाई और जनता की लड़ाई में उनका साथ देने पर धन्यवाद किया।
जयहिंद ने कहा कि उनका न्यायपालिका में पूरा विश्वास है। सरकार भले भी पुलिस पर दबाव बना कर इन झूठे केसों अगले 10 साल तक और चला ले लेकिन वो जनता की समस्याओं के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे।
बता दें कि नवीन जयहिंद 5 साल पहले 2018 में वो भाईचारे के लिए और नशे के खिलाफ कावड़ यात्रा लेकर आये थे। यह यात्रा हरिद्वार से रोहतक के लिए निकाली गई थी, जिसमें प्रदेश की कई जिलों से युवाओं ने भाग लिया था।
उस वक्त पानीपत की पुलिस ने इस कावड़ यात्रा को रोका कावड़ियों की तलाशी ली गई। लेकिन पुलिस को कावड़ियों के पास सिवाए गंगाजल के कुछ नहीं मिल था और लेकिन फिर भी पुलिस ने नवीन जयहिंद सहित उनके पांच और साथियों पर केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement