The couple was death when the son was saved from current-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 4:40 pm
Location

बेटे को करंट से बचाते समय दंपत्ति चपेट में आकर मरे

khaskhabar.com: सोमवार, 03 जुलाई 2017 4:35 PM (IST)
बेटे को करंट से बचाते समय दंपत्ति चपेट में आकर मरे
मानसा। हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आए एक बालक को बचाते समय उसके माता-पिता चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को सवेरे साईंनगर में हुआ।

साईं नगर निवासी कुलविंदर का बेटा लवप्रीत (12) कबूतर पकड़ने के लिए छत पर चढ़ा था। घर की छत के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरती है। लवप्रीत तार की चपेट में आ गया। मां ने उसे झटक कर पीछे कर दिया, लेकिन खुद चपेट में आ गई।

पत्नी को बचाने के प्रयास में पति कुलविंदर को भी करंट लग गया। लवप्रीत तो बच गया, लेकिन उसके माता-पिता की मौत हो गई। लवप्रीत की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके मात-पिता मजदूरी करते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement