Surprise inspection of Central Jail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 3, 2025 7:29 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

केंद्रीय कारागृह का किया औचक निरीक्षण

khaskhabar.com: बुधवार, 28 मई 2025 5:51 PM (IST)
केंद्रीय कारागृह का किया औचक निरीक्षण
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के नवीन अभियान आधार के लिए सर्वेक्षण और ट्रेकिंग और समग्र समावेशन तक पहुँच’’के तहत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के लिए गठित इकाई का एक दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर राकेश रामावत की अध्यक्षता में इस प्राधिकरण के एडीआर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।


उक्त कार्यशाला में साथी अभियान की आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया तथा इकाई के सदस्यों को उक्त अभियान की कार्यपद्धति पर कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया गया साथ ही प्रशासनिक विभागों से उपस्थिति सदस्यगणों से सुझाव प्राप्त किए और अभियान के बेहतर क्रियान्चयन बाबत् उपस्थित्ति अधिकारियों व सदस्यगण को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर अजय शर्मा के निर्देशाधीन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव राकेश रामावत द्वारा बुधवार को केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह के जेलर एवं अन्य कारागृह के कर्मचारीगण, एलएडीसी के अधिवक्तागण एवं पीएलवी उपस्थित रहे।

सचिव ने निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा सहित अन्य समस्त आधारभूत सुविधाओं की जांच पड़ताल की साथ ही जेल विधिक सेवा क्लिनिक की कार्यप्रणाली की जांच की। निरीक्षण के दौरान बंदियों को उनके प्रकरणों की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया गया तथा बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित अधीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement