नेगी ने किया चुलिंग में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

नेगी ने चुलिंग में एक जन सभा को सम्बोधित किया तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हांगो से चुलिंग सड़क को पक्का करने की मांग रखी तथा अगले बजट में तिरासंग मंदिर तक सड़क और हांगो से फुलेच मैदान तक सड़क निर्माण की मांग भी रखी। जगत सिंह नेगी ने स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आशवासन दिया।
इस अवसर पर खण्ड विकास समिति पूह के अध्यक्ष फुपतेन खेडूप, खण्ड कांग्रेस समिति पूह के अध्यक्ष दया कृष्ण नेगी, जिला कांग्रेस समिति के महासचिव निर्मल सिंह नेगी, किन्नौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीडी नेगी, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ताशी छौंगजौंम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
