Students are learning Sanskrit while playing in Bhilwara-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:08 am
Location
Advertisement

भीलवाडा में खेलते-खेलते छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं संस्कृत

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जून 2024 6:54 PM (IST)
भीलवाडा में खेलते-खेलते छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं संस्कृत
भीलवाड़ा। शहर के शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में संस्कृत भारती द्वारा पढने वाले छात्र-छात्राओं को खेल के माध्यम से संस्कृत भाषा बोधन वर्ग के तीसरे दिन विद्यार्थियों को द्वितीया विभक्ति,षष्ठी विभक्ति,सप्तमी विभक्ति पठन इत्यादि गतिविधियों के द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें नामस्मरण,समविषम संख्या कथन, आकाश, भूमि, पाताल,विंशति गच्छति,संख्या निर्माण, नायक अन्वेषण आदि प्रमुख गतिविधियां है। अकारांत स्त्रीलिंग,इकरांत स्त्रीलिंग,लृट् लकार,अकारांत पुल्लिंग, नपुंसकलिंग शब्द रुपों एवं धातु रुपों का ज्ञान वर्गार्थियों को भी करवाया जा रहा है।


वर्ग संयोजक पंडित विष्णु पाराशर ने बताया कि प्रतिदिन शिक्षार्थी 4.45 बजे से रात्रि 10.15 बजे तक अनेक प्रकार की गतिविधियों से संभाषण सीख रहे हैं। वर्ग में शिक्षकों के द्वारा संस्कृत का महत्व और संभाषण के महत्व पर चर्चा की गई जिसमें प्रांत सह मंत्री मधुसूदन शर्मा,शिक्षण प्रमुख ओम प्रकाश साहू,शिक्षिका ममता कटारिया ने विचार व्यक्त किए। विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि रात्रि में आयोजित प्रतिभा प्रदर्शन में श्लोक पाठ स्पर्धा और समूह गीत स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षार्थियों ने सुंदर लय,ताल के साथ श्लोक वचन और समूह गीतों का गायन किया।

वर्ग में विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत,वर्ग संयोजक पण्डित विष्णु पाराशर,वर्ग पालक मीठालाल माली, जगदीश चंद्र शर्मा,कृष्ण गोपाल तिवारी,आशुतोष त्रिवेदी, जगदीश शर्मा,अभिषेक प्रजापति,देवेन्द्र शर्मा,मृगनयनी, अर्चना गुर्जर आदि लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement