हापुड़। थाना सिम्भावली में एसडीएम की गाड़ी से रात में हाईवे पर वाहनों से अवैध उगाही का गोरखधंधा चल रहा था। कल रात एसडीएम की गाड़ी का ड्राईवर और दो ख़ाकी वर्दी वाले होमगार्ड ने चेकिंग के नाम पर वाहन को रोका, उससे पांच हजार रूपए की मांग की। जब गाड़ी चालक ने पैसे देने से मना कर दिया, तो गाड़ी चालक का मोबाइल और गाड़ी का कागजात लूट कर फरार हो गए। मौके से पीडि़त ने हाईवे की गाड़ी को घटना कि जानकारी दी और हाईवे सिपाही ने ड्राईवर सहित दो ख़ाकी वर्दी वाले होमगार्ड के ख़िलाफ़ सिम्भावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया।