15 किलोमीटर पीछा कर पकड़ी डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो, 467 किलो डोडा पोस्त एवं 16 कारतूस बरामद

बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए सीओ बालोतरा के सुपरविजन व थानाधिकारी बालोतरा बाबूलाल के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बुधवार सुबह को बालोतरा थाने के एसआई ओमप्रकाश मय टीम द्वारा किटनोद क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मेली गांव की तरफ से आती हुई एक स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा करने पर चालक नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से स्कॉर्पियो को भगाने लगा।
एसपी भार्गव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दो गाड़ियों से स्कॉर्पियो का पीछा किया गया। पुलिस टीम के पीछा करने के दौरान स्कार्पियो चालक करीब 15 किलोमीटर दूर बिठूजा गांव के पास गाड़ी का टायर पंचर हो जाने पर गाड़ी को छोड़ सघन झाड़ियों की आड़ में फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी में 467 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं डिक्की से 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिन्हें जब्त कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बाड़मेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
