Search for 19 missing persons continues across the state: Rajasthan Police appeals—If you find any clue, inform immediately-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 3, 2025 8:55 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

प्रदेशभर में गुमशुदा 19 लोगों की तलाश जारी : राजस्थान पुलिस की अपील—कोई सुराग मिले तो तुरंत दें सूचना

khaskhabar.com: गुरुवार, 12 जून 2025 2:16 PM (IST)
प्रदेशभर में गुमशुदा 19 लोगों की तलाश जारी : राजस्थान पुलिस की अपील—कोई सुराग मिले तो तुरंत दें सूचना
जयपुर। राजस्थान पुलिस प्रदेशभर से लापता हुए व्यक्तियों की सतत तलाश कर रही है। विभिन्न जिलों से अब तक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित 19 व्यक्तियों के गुमशुदा होने की रिपोर्टें सामने आई हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन से इन लापता व्यक्तियों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर संबंधित थाना या जिला कंट्रोल रूम में तत्काल सूचना देने की अपील की है।


टोंक, दौसा और सीकर से दो नाबालिग सहित तीन लापता

टोंक जिले के थाना निवाई क्षेत्र से 15 वर्षीय निरंजन शर्मा पुत्र शिवजी राम लापता है, जिसकी लंबाई 5.8 फीट व रंग गेहुआ है। बच्चे ने नीले रंग की टीशर्ट पहने रखी है, जिस पर घर का नाम अंकित लिखा हुआ है।

दौसा जिले के थाना सिकन्दरा क्षेत्र के मालावास से 18 वर्षीय वसुंधरा कुमारी पत्नी श्रीनारायण, कद 5.2 फीट, रंग गोरा लापता हैं। जो काले टीशर्ट और ऑरेंज रंग के पजामे में अंतिम बार देखी गई थीं।

सीकर जिले के पुलिस थाना उद्योगनगर क्षेत्र से कच्चू बंजारा पुत्री मानसिंह (17), कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान घाघरा शर्ट पहने हुए, लापता है।

हनुमानगढ़ जिले के गोलुवाला, टिब्बी, गोगामेड़ी, रावतसर, भिरानी, जंक्शन, संगरिया व टाउन थाना क्षेत्रों से कुल 16 व्यक्ति लापता

थाना गोलुवाला क्षेत्र से ओमचरण पुत्र सेवाराम (25), कद 5 फीट, रंग सांवला, पहचान पीले रंग की टीशर्ट व काले पेन्ट पहन रखा है, राजवीर पुत्र बलबीर सिंह जटसिख, कद 5.6 फीट व रंग सांवला, पहचान सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए, बजरंग लाल पुत्र लक्ष्मण राम जाट (40), कद 5.6 फीट व रंग गेहुंआ, पहचान सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा है एवं अन्जू नायक पत्नी निकाश कुमार (25), कद 5 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान सलवार सूट पहन रखा, लापता है।।

इसी प्रकार थाना टिब्बी क्षेत्र से शिवाजी पुत्री जसपाल सिंह मजबी सिख (18), कद 4.2 फीट, रंग गोरा, पहचान पीले रंग का सलवार सूट पहने है, थाना गोगामेडी क्षेत्र से सिलोचना पत्नी बनवारी जाट (42), कद 5.2 फीट व रंग गेहुंआ, थाना रावतसर क्षेत्र से सुनील पुत्र पूर्ण राम नायक (25), कद 5.6 फीट, रंग गेहुंआ, थाना भिरानी क्षेत्र से मुस्कान पुत्री रफीक धोबी (19), कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ तथा हनुमानगढ जक्शन क्षेत्र से नैना भास्कर पुत्री सुनील (18), कद 5.2 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान काले रंग का लोवर व हरें रंग की पहने है, सभनदीप कौर पुत्री बलबीर सिंह रायसिख (20), कद 5.2 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान नीले रंग का सलवार सूट पहने है, लापता है।

थाना संगरिया क्षेत्र से मनमीत कौर पुत्री तरसेम सिंह कुम्हार (21), कद 5.3 फिट, रंग गोरा, पहचान गुलाबी रंग की कमीज व जिन्स पहने है, कुलदीप सिंह पुत्र दौलत सिंह नाई सिख (35), कद 5 फिट, रंग गेहुंआ तथा हरी-गुलाबी जैकिट पहने है, मनप्रीत कौर पुत्री बलजीत सिंह रामगढीया (21), कद 5.2 फिट, रंग गौरा, पहचान सलवार सूट पहने है, गगनदीप कौर पत्नी निशान सिंह महरा सिख (30), कद 5 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान सलवार सूट पहने है, अरविन्द पुत्र धनपत राम मेघवाल (25), कद 5 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान पिंक कलर की टीशर्ट व नीले रंग की पेन्ट पहने है, थाना हनुमानगढ टाउन क्षेत्र से मधु पुत्री खेमचन्द बावरी (30), कद 4.5 फिट, रंग गेहुंआ, लापता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement