Saini Samaj love meeting ceremony concluded, discussion on educational upliftment-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 2:00 am
Location

सैनी समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न, शैक्षिक उत्थान पर हुआ मंथन

khaskhabar.com: रविवार, 16 मार्च 2025 6:18 PM (IST)
सैनी समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न, शैक्षिक उत्थान पर हुआ मंथन
दौसा। सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था का जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।


समारोह का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी (रेलवे) एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भागचंद सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले और मां सावित्रीबाई फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

बैठक में संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें समाज के मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने, जिला स्तर पर लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेज संचालित करने के निर्णय लिए गए।

स्नेह मिलन समारोह में सैनी समाज के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। फूलों की होली खेली गई और फाग गीतों पर नृत्य कर आनंद लिया गया। जादूगर भागीरथ सैनी के करतब भी आकर्षण का केंद्र रहे।

महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान लालसोट के हाल ही में दिवंगत बाबूलाल सैनी जमात को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद सैनी ने किया।

इस अवसर पर सैनी समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें गिरधारी लाल सैनी, रंग लाल सैनी, लल्लू प्रसाद गुरुजी, कानाराम सैनी, नितेश कुमार सैनी (बांदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष), बाबूलाल सैनी (सिकंदरा ब्लॉक अध्यक्ष), रामबाबू ज्योति (लालसोट ब्लॉक अध्यक्ष), जिला सचिव मोहनलाल सैनी, जिला कोषाध्यक्ष बबलू कुमार सैनी, जिला प्रवक्ता जितेंद्र कुमार सैनी समेत कई गणमान्य शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement