Rs 4,15,000 recovered from cyber thugs and given to the victims-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:53 am
Location
Advertisement

साईबर ठगों से 4,15,000 रुपए रिकवर करवा पीडितों को दिलवाए

khaskhabar.com : रविवार, 29 जनवरी 2023 9:59 PM (IST)
साईबर ठगों से 4,15,000 रुपए रिकवर करवा पीडितों को दिलवाए
उदयपुर। साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑन लाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर ठगों द्वारा ठगे गये 4,15,000 रूपये रिकवर करवा उदयपुर पुलिस द्वारा पीडितों को दिलवाये गए है।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन एवं थानाधिकारी यागेन्द्र व्यास टीम द्वारा साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 4,15,000 रूपये रिकवर करवाये। गत तीन माह में सवीना थाने पर प्राप्त ऑन लाईन ठगी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों/बैंकों से तत्काल पत्राचार कर तथा नोडल अधिकारियों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये।
पूर्व मे भी टीम द्वारा साईबर ठगों द्वारा ठगे गये विभिन्न मामलों में गत 20 माह के समय में करीब 50 लाख से अधिक की राशि रिकवर करवाई जा चुकी है।
इसके अलावा करीब 345 फैंक फेसबुक अकाउंट व 201 फैंक इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करवाया गया व करीब 105 के हैक किये गये फेसबुक व इंस्टाग्राम अकांउट को रिकवर किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement