Principal suspended due to prayer of particular sect in school-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 3:25 pm
Location

स्कूल में संप्रदाय विशेष की प्रार्थना के चलते प्रधानाध्यापक निलंबित

khaskhabar.com: शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2022 1:08 PM (IST)
स्कूल में संप्रदाय विशेष की प्रार्थना के चलते   प्रधानाध्यापक निलंबित
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को राज्य के शिक्षा विभाग ने दक्षिणपंथी समूहों द्वारा बच्चों द्वारा गाए गए संप्रदाय विशेष के एक प्रार्थना गीत के बारे में कथित तौर पर पुलिस से शिकायत करने के बाद निलंबित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सुबह की सभा में एक लोकप्रिय उर्दू भाषा की प्रार्थना 'लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी' गाते हुए बच्चों की एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया।

यह क्लिप उस हिस्से को दिखाता है जहां बच्चों को 'मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको' की पंक्तियां गाते हुए सुना जाता है।

पुलिस ने कहा कि, "उन्होंने मामला दर्ज किया है, क्योंकि प्रार्थना सरकारी स्कूलों के दैनिक प्रार्थना कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है और इसका संबंध 'एक किसी धर्म से' है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement