Advertisement
भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम: सजीव प्रसारण और लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण
सजीव प्रसारण के पश्चात, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडी डीआरडीए अनूप कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, एनआरएलएम दीपक सिंह, बीडीओ विनोद यादव और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
लाभार्थियों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की गईं :
ग्राम खलीलपुर की कृष्णावती और रूबी, अशोका के अनवर अली और इस्लाम अली, बख्शीपुरा के मोहित कुमार और इब्राहीम को। बहादुरपुर की सुग्गी और सायरा, डीहा की राबिया, बख्शीपुरा के अली हुसैन और ज़रीना, अमीनपुर नगरौर की यासमीन, अलिया बुलबुल की लैलतुननिसां और सुभान अली, नव्वापट्टी की सकीना और रूबीना को।
इस कार्यक्रम से क्षेत्र के कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में सुधार की आशा जगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बहराइच
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement