PM Modis visit to Bhopal welcome program postponed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:10 pm
Location
Advertisement

पीएम मोदी के भोपाल प्रवास के स्वागत कार्यक्रम स्थगित

khaskhabar.com : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 1:18 PM (IST)
पीएम मोदी के भोपाल प्रवास के स्वागत कार्यक्रम स्थगित
भोपाल। इंदौर में रामनवमी के मौके पर बावड़ी की छत टूटने से हुए हादसे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान होने वाले स्वागत समारोहों को स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री एक अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। भाजपा की ओर से अधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रहीं थी, लेकिन इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के बाद पार्टी द्वारा रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम नहीं होगा।

रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे और बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धंस गई और उसमें लोग नीचे गिर गए। लगभग 50 लोग बावड़ी के पानी में जा समाए। उसके बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है।

बावड़ी के पानी को बाहर निकाला गया और मलबे में तलाशी चली। अभी भी एक व्यक्ति लापता है।

प्रारंभिक तौर पर 13 लोगों की मौत हुई थी, बाद में सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। रात भर तलाशी अभियान चला और लगातार शवांे के मिलने का सिलसिला जारी रहा।

हादसा स्थल पर मौजूद भाजपा के विधायक आकाष विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 18 लोग घायल हुए हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement