Phagwara. Ruckus at Phagwara petrol pump due to water in diesel: Police took action-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 10:07 pm
Location
Advertisement

फगवाड़ा के पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी आने से हंगामा: पुलिस ने की कार्रवाई

khaskhabar.com : रविवार, 01 सितम्बर 2024 1:30 PM (IST)
फगवाड़ा के पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी आने से हंगामा: पुलिस ने की कार्रवाई
फगवाड़ा। नकोदर रोड पर स्थित मेजर रणदेव सिंह इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी मिल जाने के कारण हालात बिगड़ गए। इस समस्या के चलते आधा दर्जन से अधिक ऑटो रिक्शा और कारें फंस गईं, जिससे लोगों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा शुरू कर दिया।


स्थानीय थाना सतनामापुरा की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी और पंप को बंद करवा दिया। शिकायतकर्ता ऑटो चालकों ने थाना को लिखित में शिकायत भी दी है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल पंप की खराब सेवा और समस्याओं को दर्ज कराया।

फोटोग्राफ्स में साफ दिख रहा है कि यह डीजल टैंक से पानी निकालने का मामला है, न कि हैंड पंप से। ऑटो चालकों का कहना है कि उन्होंने रोज की तरह अपने ऑटो में डीजल डलवाया, लेकिन गाड़ी कुछ ही दूरी पर जाकर बंद हो गई। इस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पंप पर काम करने वाले कर्मचारी सुनील ने भी स्वीकार किया कि डीजल में पानी मिला हुआ था, जिससे लोगों को परेशानी हुई। इंडियन ऑयल के कर्मियों ने बताया कि पंप पर एक ऑटो मिशन सिस्टम होना चाहिए था, जो कि अगर सही से काम करता तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement